कटरीना ने अक्षय को कहा शुक्रिया, बोलीं- मेरे शुरुआती दिनों में इन्होंने मेरी काफी मदद की

 एक्ट्रेस कटरीना कैफ का कहना है कि जब वे फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई थीं, तब अक्षय कुमार ने उनकी काफी मदद की। कटरीना ने ये बात 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर बातचीत के दौरान कही, जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' की कास्ट के साथ पहुंचीं थीं। इस फिल्म में भी उनके अपोजिट अक्षय ही नजर आएंगे। 


कटरीना ने कहा, 'मैं अक्षय को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों के दौरान एक सह-कलाकार के रूप में उन्होंने मेरी काफी मदद की। जब भी मैं कोई शॉट दे रही होती थी तो वे हर वक्त मेरे सामने खड़े होते थे और मुझे प्रोत्साहित करते थे। उनकी प्रतिक्रियाओं ने मेरी एक्टिंग स्किल्स को सुधारने में काफी मदद की और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वे उन कुछ अभिनेताओं में से एक थे, जिन्हें मुझे पर भरोसा था।' 


कई फिल्मों साथ काम कर चुके


कटरीना और अक्षय नमस्ते लंदन, वेलकम, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, दे दना दन और ब्लू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा कटरीना ने अक्षय की फिल्म तीस मार खां में आइटम नंबर 'शीला की जवानी' भी किया था। ये फिल्म आजतक कटरीना के उस गाने की वजह से याद की जाती है। 


टल गई सूर्यवंशी की रिलीज


अक्षय-कटरीना स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए इसके मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। 


Popular posts
चीन ने वीडियो जारी कर अमेरिका का मजाक उड़ाया, कहा- हम सावधान करते रहे और वो नजरअंदाज
दीपिका ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे, कहा-'वो मुझे धोखा देता रहा और मैं उसे बेवकूफी कर मौके देती रही'
कोरोना मरीजों में चौथे से छठे दिन तक मामूली लक्षण दिखते हैं, 10 से 12वें दिन के बीच पता चलता है कि हालत ठीक होगी या बिगड़ेगी
गवर्नर के दफ्तर में बंदूकें लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी; लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे थे