'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय कुमार से बोले कपिल-'आपने मेरे छोटे-मोटे एड भी छीन लिए'

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनेंगे। शो के एपिसोड का प्रोमो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कपिल अक्षय और रोहित से मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। 


अक्षय ने छीन लिया था कपिल से एड: प्रोमो में अक्षय और रोहित को कहते हैं, रोहित सर ने अजय सर के साथ सिंघम बनाई, रणवीर के साथ सिंबा बनाई। अब अक्षय सर के साथ 'सूर्यवंशी' बनाई है तो सर ऐसी कौन सी चीज थी जो सिंघम और सिंबा नहीं कर पाए जो आप अक्षय सर को लेकर आए हो सूर्यवंशी में? रोहित इसके जवाब में कहते हैं कि इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा तो कपिल कहते हैं, कुछ लोग बाहर बोल रहे हैं जो उन दोनों ने कमाया था सारा अक्षय पाजी ले गए जिसपर रोहित हंस पड़ते हैं। कपिल आगे कहते हैं, 8 फिल्म अलग से, और भी मेरे जैसा कोई छोटा-मोटा एड फिल्म भी कर रहा होता है तो उसकी एड छीन लेते हैं। मैंने एक एड किया था, बड़ा अच्छा चला मैंने कहा अच्छा है अगले साल फिर बुलाएंगे। अगले साल देख रहा हूं, ये यमराज वाला टोपा पहन कर कह रहे हैं 'अपनी पॉलिसी करवाइए'। कपिल की इस बात पर अक्षय हंस पड़ते हैं और कपिल पर तकिया फेंकते हैं जिसके बाद पूरी ऑडियंस हंस पड़ती है। 




कॉप की भूमिका में दिखेंगे अक्षय: अक्षय 'सूर्यवंशी' में कॉप की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अपोजिट कटरीना कैफ दिखेंगी। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते रिलीज को फ़िलहाल टाल दिया गया है। 


Popular posts
चीन ने वीडियो जारी कर अमेरिका का मजाक उड़ाया, कहा- हम सावधान करते रहे और वो नजरअंदाज
दीपिका ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे, कहा-'वो मुझे धोखा देता रहा और मैं उसे बेवकूफी कर मौके देती रही'
कोरोना मरीजों में चौथे से छठे दिन तक मामूली लक्षण दिखते हैं, 10 से 12वें दिन के बीच पता चलता है कि हालत ठीक होगी या बिगड़ेगी
कटरीना ने अक्षय को कहा शुक्रिया, बोलीं- मेरे शुरुआती दिनों में इन्होंने मेरी काफी मदद की
गवर्नर के दफ्तर में बंदूकें लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी; लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे थे